Friday, 12-Sep-2025

70 लोगों ने किया शिविर में रक्तदान

  • July 7, 2025

रींगस। कस्बे के भैरुजी मोड़ स्थित नंद महल रिसोर्ट में रविवार को एमडीएफसी फाइनेंसर्स के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। शिविर का शुभारंभ बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया, पत्रकार के सी राजा, कंपनी सीईओ राजकुमार पावण्डा, डायरेक्टर मुकेश पावण्डा ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर मुकेश पावण्डा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे हम जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे कि रक्त की कमी नहीं आए व आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बच सके। शिविर में शेखावाटी ब्लड सेंटर की टीम ने अपनी सेवाएं देते हुए 70 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इस दौरान गोपाल कुड़ी, रामकिशोर यादव, डा. भंवर सिंह ताखर, सुधीर धायल, समाज सेवी बाबूलाल चौधरी, सुभाष यादव, पवन पारीक, तेजपाल पावण्डा, महावीर पूनिया, लोकेश स्वामी, सांवरमल, करण, आजाद, सुरेंद्र, पिंटू, शंकर, शिवपाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Home News Contact Us Advertisment