रींगस राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश की मेरिट सूची हुई जारी

राजकीय महाविद्यालय, रींगस में नवीन प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट जारी
राजकीय महाविद्यालय, रींगस में सत्र 2025-26 में बी. ए. पार्ट प्रथम (प्रथम सेमस्टर) में प्रवेश हेतु आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर, राजस्थान द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट एवं वेटिंग लिस्ट दिनांक 07 जुलाई, 2025 को जारी कर दी गई है| जिसमें मेरिट श्रेणीनुसार निम्न प्रकार से रही :-
- GEN 85.00%
- GEN (GIRLS) 90.80%
- EWS 61.00%
- EWS (GIRLS) 80.20%
- OBC 77.00%
- OBC (GIRLS) 82.20%
- SC 69.00%
- SC (GIRLS) 77.00%
- ST 41.00%
- ST (GIRLS) 71.00%
- MBC 65.00%
महाविद्यालय द्वारा जिन आवेदकों का नाम मेरिट सूची प्रथम एवं प्रतीक्षा सूची प्रथम में अंकित है, उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन दिनांक 08 जुलाई, 2025 से 11 जुलाई, 2025 तक प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक महाविद्यालय में किया जाना है| मेरिट सूची प्रथम एवं प्रतीक्षा सूची प्रथम को महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा एवं महाविद्यालय के व्हाट्सअप चैनल पर साझा कर दिया गया है|