यूडीएच मंत्री ने किया रींगस ब्लड सेंटर का उद्घाटन, शिविर में 104 लोगों ने किया रक्तदान




रींगस। कस्बे के श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर गुरुवार को रींगस ब्लड सेंटर का समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया। इससे पहले उद्घाटन समारोह में बोलते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि रक्तदान आज के समय की एक बड़ी आवश्यकता है। क्योंकि रक्त ऐसी चीज है जिसे किसी भी मशीन से या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। यह मानव द्वारा किए गए रक्तदान से ही आगे दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। रक्तदान के नाम से डरने वाले लोगों को प्रेरित करते हुए यूडीएच मंत्री ने अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मील ने कहा कि रींगस कस्बे में ब्लड सेंटर शुरू होने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में ब्लड बैंक के अभाव में लोगों को सीकर व जयपुर जाना पड़ता था जिससे समय अधिक लगता था और जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा था। रींगस में नया ब्लड बैंक शुरू होने से अब समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम को रींगस नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, चोमू पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, डा. माधव सिंह श्रीमाधोपुर, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.एच एस धायल सीकर, नंछू लाल शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए आमजन को रक्तदान का महत्व बताया व रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। ब्लड सेंटर के उद्घाटन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 104 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बीटीएस हॉस्पिटल डायरेक्टर डा. भंवर सिंह ताखर, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, डा. पुष्कर सिंह धायल, अर्जुनलाल यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे। ब्लड सेंटर के निदेशक संजय धायल, विनोद शर्मा, सुधीर चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी, रोहित शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन के सी राजा ने किया।