Friday, 12-Sep-2025

पूर्व राज्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  • August 7, 2025


रींगस. कस्बे के भेरुजी मोड़ स्थित नंद महल रिसोर्ट में गुरुवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मलिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। जाट समाज समिति अध्यक्ष महावीर प्रसाद खर्रा ने बताया कि सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने मलिक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों से अवगत करवाते हुए सरकार द्वारा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अंतिम संस्कार में उन्हें राजकीय सम्मान नहीं देने के निर्णय को भी दुर्भावना पूर्ण बताया। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्जुन सिंह लांबा, सुभाष बिजारणियां, के सी राजा, घनश्याम लील, नागरमल बाजिया, प्रवीण कुमार, सीताराम, अनील, बनवारीलाल लील, सत्यप्रकाश सैनी, महेन्द्र सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Home News Contact Us Advertisment