Friday, 12-Sep-2025

आगामी त्यौहारों को लेकर श्री सूर्य मंडल की बैठक का हुआ आयोजन

  • August 6, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाने का लिया निर्णय

रींगस. कस्बे के श्रीसूर्य मंडल समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन सोमवार रात्रि मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा की अध्यक्षता में बालेश्वर मोहल्ला स्थित मंडल कार्यालय में हुआ। बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर विचार विमर्श किया गया जिस पर सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। मंडल मीडिया प्रभारी के सी राजा ने बताया कि बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, लोकदेवता भैरुबाबा के मेले में सेवा देने, ऋषि पंचमी रामायण मुहूर्त को लेकर विस्तार से चर्चा की गई जिस पर सभी सदस्यों ने त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की सहमति दी। भेरुजी मेले में भी सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्य करने की बात कही। इस दौरान कोषाध्यक्ष कैलाश चंद बिंवाल, कैलाश चंद छिपा, मंत्री श्रवण सेन, पोखरमल कुमावत, गौरव जांगिड़, अरुण बावड़ीका, हिमांशु पारीक, आशीष जांगिड़, श्याम सुंदर छिपा, मुदित जोशी, नईम खान, मिलन पारीक, शक्ति जांगिड़, प्रशांत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नाहर सिंह सहित मंडल के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Home News Contact Us Advertisment