रींगस पंचायत समिति की याचिका के जवाब के लिए मांगा समय

खण्डेला। पंचायतराज पुनगर्ठन 2025 के तहत पंचायत समिति खण्डेला का पुनगर्ठन करके रींगस को नई पंचायत समिति बनाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने याचिका दायर की थी। याचिका कि सोमवार सुनवाई पर बाजिया के अधिवक्ता हनुमान चौधरी पेश हुए वही सरकार के अतिरिक्त महा अधिवक्ता कपिल माथुर पेश हुए। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। अतिरिक्त महा अधिवक्ता माथुर ने हाई कोर्ट में सरकार द्वारा जवाब देने के लिए 10 जुलाई का समय मांगा है। अब 10 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका का जवाब पेश किया जायेगा।